देश में माहौल तेजी से बदल रहा है। शीघ्र निर्णय लेने से लेकर जमीनी स्तर पर ठोस कार्रवाई
तक, उत्पादकता में सुधार से लेकर वैश्विक मंचों तक, भारत की प्रतिष्ठा बढ़ रही है...
भारत वास्तव में अभूतपूर्व परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है!
ये साइट आपको उम्मीद और एक्शन के एक ऐसे युग में ले जाती है, जिसने आधुनिक, विकसित
और समावेशी भारत की बुनियाद रखी है!
जमीनी स्तर पर वास्तविक और ठोस कार्य होने लगे। तेज और प्रभावशाली ढंग से निर्णय लेने
से लेकर उत्पादकता और निष्पादन में सुधार तक, भारत एक ऐसी गति और ऊर्जा का साक्षी बना
है, जिसे पहले कभी नहीं देखा गया
आज, भारत के लोगों में उम्मीद की एक नई किरण जगी है। एक बेहतर जिंदगी की उम्मीद, एक
बेहतर भविष्य की उम्मीद और एक बेहतर देश की उम्मीद। आशावाद की ये भावना समाज के सभी
वर्गों और क्षेत्रों में दिखाई दे रही है
श्री नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व से तो सभी परिचित हैं, लेकिन उनमें एक आम आदमी
की छवि भी हमेशा दिखाई देती है। पिछले 100 दिनों ने उनके व्यक्तित्व के ऐसे ही कई रोचक
पहलुओं को उगाजर किया। हमने प्रधानमंत्री के भीतर एक आम इंसान की झलक देखी। उनके कोमल
स्वभाव और भावनात्मक पक्ष को भी देखा
प्रधानमंत्री बनने के बाद श्री मोदी द्वारा उठाए गए प्रत्येक कदम से दूसरे देशों के
साथ हमारे संबंध घनिष्ठ हुए हैं। ऐसा अपने रणनीतिक हितों की रक्षा करते हुए किया गया।
साथ ही अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत का कद और प्रतिष्ठा भी बढ़ी
बीते 100 दिनों के लोकप्रिय भाषणों, उद्धरणों, तस्वीरों, समालोचना और ट्वीट्स का संकलन
-
काम में जुटी सरकार
-
ढेरों आशाएं जगीं मन में
-
आम इंसान के रूप में प्रधानमंत्री
-
दुनिया में बढ़ी भारत की प्रतिष्ठा
-
लोकप्रिय